शिवाजीनगर-लोनावला-शिवाजीनगर लोकल सप्ताह में 6 दिन चलेगी
पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे मंडल पर शिवाजीनगर-लोनावला के बीच चलनेवाली लोकल संख्या 01592 जो शिवाजीनगर से 12.05 बजे रवाना होकर 13.20 बजे लोनावला पहुंचती है तथा लोनावला-शिवाजीनगर के बीच चलनेवाली लोकल संख्या 01591 जो लोनावला से 11.30 बजे रवाना होकर 12.45 बजे शिवाजीनगर पहुंचती है। यह लोकल सेवा सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर) चलेगी।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment