पुणे मंडल द्वारा दिसंबर 2023 में बिना टिकट यात्री /अनियमित यात्रा तथा बिना बुक किए गए सामान से 1.56 करोड़ रुपये की कमाई

0
DRM Board

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे रेल मंडल पर दिसंबर 2023 में टिकट जांच के दौरान 16,022 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए और उनसे 1.18 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसी के साथ 6,308 यात्रियों को अनियमित रूप से यात्रा करने पर 37.35 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया जबकि बिना बुक किए गए सामान को ले जाते हुए 199 यात्रियों से 25,075/- हज़ार रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है।

उक्त कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दु दुबे के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ.मिलिंद हिरवे के समन्वय में टिकट जांच निरीक्षकों तथा रेल सुरक्षा बल के सहयोग से की गई।

रेल प्रशासन द्वारा इस प्रकार की टिकट जांच नियमित तौर पर चलाई जा रही है। यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें अन्यथा उन्हें रेल अधिनियम के तहत जुर्माना देना होगा तथा न भरने की स्थिति में जेल की सजा भी हो सकती है।

यह प्रेस विज्ञप्ति मध्य रेल, पुणे मंडल, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।

Share this content:

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *