रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने कोल्हापुर से महालक्ष्मी एक्सप्रेस के नए एलएचबी रेक गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
माननीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री श्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने 25.01.2024 को वीडियो लिंक के माध्यम से कोल्हापुर स्टेशन से गाड़ी संख्या 17412 छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई महालक्ष्मी एक्सप्रेस के नए एलएचबी रेक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री दानवे ने प्लेटफार्म संख्या 1 और 2 पर लगाई गई लिफ्ट का भी इस अवसर पर उद्घाटन किया ।
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य के माननीय चिकित्सा शिक्षा मंत्री और कोल्हापुर के पालक मंत्री श्री हसन मुश्रीफ, माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री धनंजय महाडिक, कोल्हापुर के माननीय सांसद श्री संजय मंडलिक, हातकणंगले के माननीय सांसद श्री धैर्यशील माने तथा कोल्हापुर (दक्षिण) के माननीय विधायक श्री ऋतुराज पाटिल एवं कोल्हापुर (उत्तर) की माननीया विधायक श्रीमती जयश्री चंद्रकांत जाधव, पुणे मंडल की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती इन्दू दुबे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी कोल्हापुर रेलवे पर स्टेशन उपस्थित थे।
मिरज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी का स्वागत सांगली के माननीय सांसद श्री संजय काका पाटिल और महाराष्ट्र राज्य के माननीय श्रम मंत्री और सांगली के पालक मंत्री श्री सुरेश खाड़े ने किया तथा गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बृजेश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारीगण मिरज रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।
यह प्रेस विज्ञप्ति मध्य रेल, पुणे मंडल, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।
Post Comment