पलवल -मथुरा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द गाड़ियाँ की बहाली

पलवल -मथुरा के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रद्द गाड़ियाँ की बहाली

पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के पलवल- मथुरा खंड पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रद्द की गई गाड़ी संख्या 12779 /12780 वास्को- हजरत निजामुद्दीन- वास्को गोवा एक्सप्रेस की सेवा को बहाल किया गया है।

गाड़ी संख्या 12779 वास्को- हजरत निजामुद्दीन गोवा एक्सप्रेस वास्को से दिनांक 20 जनवरी 2024 से दिनांक 03 फरवरी 2024 तक चलने गाडी की सेवा को बहाल किया गया है।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12780 – हजरत निजामुद्दीन- वास्को गोवा एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से दिनांक 22 जनवरी 2024 से दिनांक 05 फरवरी 2024 तक बहाल किया गया है।

गाड़ियों की समय सारिणी की जानकारी के लिए कृपया http://www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्री कृपया नोट करें।

यह प्रेस विज्ञप्ति मध्य रेलवे, पुणे मंडल, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।

Spread the love
Previous post

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में असत्यापित, भड़काऊ और फर्जी संदेशों के प्रसार को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की

Next post

21 से 27 जनवरी 2024 तक का ई-पेपर

Post Comment