नितिन गडकरी ने कर्नाटक में एनएच-73 के मंगलौर-मुदिगेरे-तुमकुर खंड के विस्तार के लिए 343.74 करोड़ रुपये की राशि को स्‍वीकृति दी

नितिन गडकरी ने कर्नाटक में एनएच-73 के मंगलौर-मुदिगेरे-तुमकुर खंड के विस्तार के लिए 343.74 करोड़ रुपये की राशि को स्‍वीकृति दी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक पोस्ट में कहा कि कर्नाटक में एनएच-73 के मंगलौर-मुदिगेरे-तुमकुर खंड के विस्तार के लिए 343.74 करोड़ रुपये के आवंटन को स्‍वीकृति दी गई है।

श्री गडकरी ने कहा कि 10.8 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत निष्पादित किया जाना है। चुनौतीपूर्ण पहाड़ी और पहाड़ी परिदृश्यों, विशेष रूप से चारमाडी घाट के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहल इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।

Spread the love
Previous post

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में लगभग 2,000 करोड़ रुपये लागत की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखी

Next post

कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (सीएससी) के सदस्य देशों के लिए एक महीने का ओशनोग्राफिक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

Post Comment