धनकवडी में कल, 17 जनवरी को होनेवाला महारोजगार मेला रद्द

धनकवडी में कल, 17 जनवरी को होनेवाला महारोजगार मेला रद्द

धनकवडी में कल, 17 जनवरी को होनेवाला महारोजगार मेला रद्द

पुणे, जनवरी (जिमाका)
जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योगजकता मार्गदर्शन केंद्र पुणे व भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर धनकवडी में 17 जनवरी को महिलाओं के लिए आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय महारोजगार मेला प्रशासकीय कारण से रद्द कर दिया गया है। महारोजगार मेले की अगली तिथि यथाशीघ्र सूचित की जायेगी। सहायक आयुक्त सचिन जाधव ने जानकारी दी है कि जिले की इच्छुक महिला अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें।

Spread the love
Previous post

किर्लोस्करवाड़ी के नजदीक स्थित रेल फाटक संख्या 112 ट्रैक रखरखाव के चलते कुछ समय बंद

Next post

भारतीय तटरक्षक बल ने पश्चिम बंगाल के काकद्वीप में एक रुकी हुई नौका पर फंसे 182 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित बचाया

Post Comment