किर्लोस्करवाड़ी के नजदीक स्थित रेल फाटक संख्या 112 ट्रैक रखरखाव के चलते कुछ समय बंद
पुणे, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पुणे– मिरज रेलमार्ग पर किर्लोस्करवाड़ी स्टेशन के नजदीक रेलवे किमी 239/2- 3 पर स्थित रेलवे फाटक सं. 112 पर रेलवे ट्रैक का मशिन टेम्पिंग रखरखाव कार्य किया जायेगा इस कारण यह रेल फाटक दिनांक 18 जनवरी 09.00 बजे से दिनांक 19 जनवरी 18.00 बजे तक सडक यातायात के लिये बंद रहेगा।
उपरोक्त अवधि में रेलवे किमी 236/5-6 पर स्थित रेल फाटक संख्या 111 एवं रेलवे किमी 243/1-2 पर स्थित रेल फाटक संख्या 114 सड़क यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा।
यह प्रेस विज्ञप्ति मध्य रेल, पुणे मंडल, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।
Post Comment