थर्ड ऑल इंडिया नेशनल ओपन कराटे चैम्पियनशिप में आद्या घोडके ने जीता स्वर्ण पदक

थर्ड ऑल इंडिया नेशनल ओपन कराटे चैम्पियनशिप में आद्या घोडके ने जीता स्वर्ण पदक

फुरसुंगी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
थर्ड ऑल इंडिया नेशनल ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन छत्रपति संभाजीनगर में किया गया था। उक्त चैम्पियनशिप का उद्घाटन डब्ल्यूएसकेएसी के अध्यक्ष श्री अय्यूब पटेल के शुभ हाथों किया गया। इस चैम्पियनशिप में देशभर से कई टीमों ने हिस्सा लिया था। तृतीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2024 में फुरसुंगी की महज 5 साल 6 महीने की आद्या सचिन घोडके (श्री साई इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा) ने चैम्पियनशिप में खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्वर्ण पदक जीता।

थर्ड ऑल इंडिया नेशनल ओपन कराटे चैम्पियनशिप का परिणाम इस तरह रहा- स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम : सई तुरे, आराध्या माली, वेदिका काशीद, तनवी पोटे, श्रुती बडगे, साहिल भोसले, विवेक भोसले, नमित भट, यश चव्हाण, करण सिंह, शौर्य कुंभार, करण विश्वकर्मा, समर्थ फुंदे, दोईपायोन घोष व प्रेम शिंदे। रजत पदक विजेताओं के नाम : सोनाक्षी गणात्रा, पूनम भोसले, समीर नदाफ व राहुल चव्हाण। कांस्य पदक विजेता का नाम : प्रणय यादव।

Spread the love

Post Comment