फुरसुंगी जैन मंदिर में रंगोली के माध्यम से साकार किया गया श्री राम मंदिर का चित्रण
फुरसुंगी, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्यानगरी में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर के प्राणप्रतिप्रतिष्ठा के अवसर पर फुरसुंगी में श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट के जैन मंदिर में रंगोली के माध्यम से जैन मंदिर में श्री राम मंदिर का चित्रण किया गया है।
रंगोली कलाकार फाल्गुनी पडवलकर, सूरज पडवलकर व संजीव पडवलकर ने श्री राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई। इस रंगोली को देखने के लिए सभी जैन बंधु, फुरसुंगीकर ग्रामवासी और सभी धर्मों के श्रद्धालु आ रहे हैं।
इस अभिनव कार्यक्रम का नियोजन श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट, सभी ट्रस्टी और सदस्य व फुरसुंगी समस्त ग्रामवासियों के द्वारा किया गया।
Post Comment