हरियाणा के प्रमुख साहित्यकार डॉ. विजय कुमार वेदालंकार की पुस्तकों का किया गया लोकार्पण

हरियाणा के प्रमुख साहित्यकार डॉ. विजय कुमार वेदालंकार की पुस्तकों का किया गया लोकार्पण

सोनीपत, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गत 25 दिसंबर 2023 को नागरी लिपि परिषद, नई दिल्ली के सभागार में हरियाणा के प्रमुख साहित्यकार डॉ. विजय कुमार वेदालंकार, पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, हिन्दू कालेज, सोनीपत की तीन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ. हरिसिंह पाल ने परिषद के प्रतीक अंगवस्त्र से डॉ. वेदालंकार को सम्मानित किया। डॉ. वेदालंकार ने अपनी पुस्तकों का परिचय दिया। प्रथम पुस्तक ‘सृजन विवक्षा में विभिन्न लेखकों/विद्वानों की पुस्तकों की समीक्षा प्रस्तुत की गई है।

दूसरी पुस्तक अनुप्रयुक्त भाषणकला’ छात्रों और अध्येताओं के लाभार्थ तैयार की गई है।
तीसरी पुस्तक ‘मेरी मधुमय यात्रा’ (एरिजोना से कैलिफोर्निया तक) में अमेरिका यात्रा को वर्णित किया गया है। इसके परिशिष्ट में अपनी पूर्व आयोजित मॉरीशस यात्रा को भी रखा है।

उक्त अवसर पर नागरी लिपि परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद पतंजलि (पूर्व कुलपति), वरिष्ठ संसदीय पत्रकार श्री रमेशकुमार बामनिया, भारत सरकार के पूर्व उपनिदेशक राजभाषा श्री वीरेंद्र कुमार परमार, शब्द श्री प्रकाशन के स्वत्वाधिकारी श्री वी. पी. सिंह, आलोक पर्व के संपादक श्री राम गोपाल शर्मा, इटानगर की एसोसिएट प्रोफेसर सोनम वांग्मू आदि अनेक गणमान्य साहित्यकार उपस्थित रहे।

अंत में परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद पतंजलि (पूर्व कुलपति) को शाल और पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

Spread the love

Post Comment