दिल्‍ली में घने कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित

दिल्‍ली में घने कोहरे के कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात बाधित

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्‍ली 13 वर्षों में सबसे अधिक ठंड की स्थिति से गुजरी है। विभाग ने बताया कि सर्दी के कारण औसत न्‍यूनतम तापमान इस महीने छह दशमलव दो तक आ गया, जो कि वर्ष 2012 के बाद सबसे कम है, जबकि औसत अधिकतम तापमान सत्रह दशमलव सात प्रतिशत रहा।

आकाशवाणी समाचार से बातचीत से मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्‍टर आर.के. जेनामणि ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ। डॉक्‍टर जेनामणि ने यह भी बताया कि आज दिल्‍ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्‍सों में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता बहुत कम रही।

कोहरे के कारण उड़ानों और ट्रेन सेवा में देरी से यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पडा। दिल्‍ली के कुछ हिस्सों में शून्य दृश्यता रही तथा पंजाब और हरियाणा के इलाकों में भी बडे सवेरे पचास प्रतिशत से कम दृश्‍यता रही।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में वर्षा और आंधी-तूफान की संभावना है, जबकि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का अनुमान है।

Spread the love
Previous post

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्‍नी बुशरा खान को 14-14 साल कैद की सज़ा

Next post

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार की कम्प्यूटरीकरण परियोजना का शुभारंभ किया

Post Comment