भीमनगर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न : 370 लोगों ने उठाया लाभ

भीमनगर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न : 370 लोगों ने उठाया लाभ

भीमनगर में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न : 370 लोगों ने उठाया लाभ

भीमनगर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
घोरपडी और बीटी कवडे रोड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मनोज भाऊ प्रक्षाले की ओर से भीमनगर क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक संगठन डॉन बॉस्को डेवलपमेंट सोसाइटी ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।

संस्था की ओर से मुफ्त शुगर, बीपी, जनरल हेल्थ जांच, स्त्रीरोग जांच डॉन बॉस्को डेवलपमेंट सोसाइटी प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नागसेन चव्हाण के नेतृत्व एवं डॉक्टर अनिल कुमार मुन, डॉक्टर प्रियंका केदारी द्वारा की गई।

संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया सोनवणे, लीना गायकवाड व महिलाओं के लिए कानूनी सलाह एडवोकेट यास्मिन वडणकुट्टी ने देकर विशेष सहयोग प्रदान किया। शिविर में आए 370 मरीजों को मुफ्त दवाइयां व उनके रक्त की जांच की गई। यह जानकारी विश्वरत्न संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मनोज भाऊ प्रक्षाले द्वारा दी गई है।

Spread the love

Post Comment