रूस में एक सैन्य विमान दुर्घटना में 74 लोगों की मौत
रूस का इल्यूशिन-76 सैन्य विमान आज यूक्रेन की सीमा पर पश्चिमी बेलगोरोड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में यूक्रेन के 65 युद्ध बंदी और चालक दल के छह सदस्यों सहित अन्य नौ लोग सवार थे और सभी लोगों की मौत हो गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान कैदियों की अदला-बदली के लिए बेलगोरोड जा रहा था।
इसके बाद यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई है। बेलगोरोड में हवाई हमलों और ड्रोन से कई लोग हताहत हुए हैं।
Post Comment