राज्य सरकार संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान फिर से शुरू करे : हरिभाऊ काले

राज्य सरकार संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान फिर से शुरू करे : हरिभाऊ काले

मांजरी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
संत गाडगेबाबा के स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पहुंचाना समय की मांग है और इसी तरह स्वच्छता की शुरुआत अपने घर से करना ही संत गाडगेबाबा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य सरकार को संत गाडगेबाबा ग्राम स्वच्छता अभियान फिर से शुरू करना चाहिए। यह मांग सरकार से संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष हरिभाऊ काले ने की है।

संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से संत गाडगेबाबा की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गयी, उपस्थित प्रमुख अतिथिगणों के शुभ हाथों संत गाडगेबाबा की प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण किया गया, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां डॉ.मंगेश बोराटे, नंदकुमार जगताप, बंडोपंत कुंजीर, बाप्पु शिंदे, आकाश काले, कैलास घोलप, वसंत राक्षे, विजय बोर्हाडे, गजानन केने, सुनील पवार, एकनाथ मदनकर, निरंजन पवार, तानाजी भालेराव, गोकुल दलवी, अनिल पाटिल, कुमोद माने, संगीता गवली, किरण खैरनार, शुभांगी काले, स्वाति काले, मोनिका पवार आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Post Comment