कल, ‘यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग और चुनौतियां’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

कल, ‘यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग और चुनौतियां’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
हिंदी विवि की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा होंगी मुख्य अतिथि
वर्धा, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
डॉ. आंबेडकर कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय का जनसंपर्क कार्यालय, महाराष्ट्र एसोशिएशन ऑफ सोशल वर्क एजूकेटर्स (मास्वे) एवं पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), वर्धा चैप्टर के संयुक्त तत्त्वावधान में बुधवार, 14 मई को ‘यांत्रिक बुद्धिमत्ता का उपयोग और चुनौतियां’ विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन डॉ. आंबेडकर कॉलेज ऑफ सोशल वर्क, वर्धा के सावित्रीबाई फुले सभागार में किया जा रहा है।
संगोष्ठी का उद्घाटन पूर्वाह्न 10:30 बजे मास्वे के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अंबादास मोहिते की अध्यक्षता में किया जाएगा। इस अवसर पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगी। सूबेदार रामजी आंबेडकर शिक्षा समिति, वर्धा की संचालक डॉ. चेतना सवाई संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी। डॉ. आंबेडकर कॉलेज ऑफ सोशल वर्क के प्राचार्य डॉ. मिलिंद सवाई कार्यक्रम की प्रस्तावना रखेंगे।
संगोष्ठी का प्रथम अकादमिक सत्र अपराह्न 12:30 बजे ‘मीडिया एवं जनसंपर्क में ए.आई. की उपयोगिता’ विषय पर होगा, जिसमें महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे वक्तव्य देंगे। ‘शिक्षा क्षेत्र में ए.आई. की उपयोगिता’ विषय पर हिंदी विश्वविद्यालय के लेबोरेट्री इन इनफार्मेटिक्स फार द लिबरल आर्ट्स ‘लीला’ प्रभारी डॉ. अंजनी कुमार राय एवं हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. राजेश लेहकपुरे संबोधित करेंगे। ‘साइबर सुरक्षा और ए.आई.’ विषय पर हिंदी विश्वविद्यालय के मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी डॉ. गिरीश पाण्डेय एवं सॉफ्टवेअर एसोशिएट डॉ. हेमलता गोडबोले वक्तव्य देंगे।
संगोष्ठी का समापन अपराह्न 02:15 बजे डॉ. चेतना सवाई की अध्यक्षता में होगा। इस अवसर पर डॉ. अंबादास मोहिते, पी.आर.एस.आई, वर्धा चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. राजेश लेहकपुरे, हिंदी विवि के जनसंपर्क अधिकारी व पी.आर.एस.आई, वर्धा चैप्टर के सचिव बी.एस. मिरगे अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा प्राचार्य डॉ. मिलिंद सवाई व मास्वे के महासचिव डॉ. संजय फुलकर की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी।
संगोष्ठी में उपस्थित रहने का आह्वान आयोजन समिति के डॉ. विलास वाणी, प्रो. परमानंद उके, प्रो. आशीष कातोरे, डॉ. गणेश गाडेकर, समिति के सदस्य डॉ. एस.डी. भोईकर, डॉ. माधुरी झाडे, डॉ. एम.एन. कुबडे, डॉ. वी. विटनकर, डॉ. डी. एस. मगरदे, प्राध्यापक बी.एन. खेडकर, प्रशांत घुलक्षे, स्वप्नील चव्हाण, डी.पी. ताकसांडे ने किया है।