उत्कर्षा ने एचएचसी में वाणिज्य में मारी बाजी : प्रशासनिक सेवा में जाने का है लक्ष्य

उत्कर्षा ने एचएचसी में वाणिज्य में मारी बाजी : प्रशासनिक सेवा में जाने का है लक्ष्य
वर्धा, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
उच्च माध्यमिक शालांत परीक्षा में उत्कर्षा सिंह ने वाणिज्य विषय में 92.17 प्रतिशत अंक हासिल कर सफलता प्राप्त की है। उसने जी.एस. कॉमर्स महाविद्यालय से अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, बुक किपिंग एण्ड एकाउंटंशी, सेक्रेटरीएल प्रैक्टिस और ऑफिस मेनेजमेंट विषयों में यह सफलता पायी है।
उत्कर्षा पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही है और मानती है कि लगन व मेहनत से सफलता अर्जित की जा सकती है। अपने आगे के सफर पर वह कहती है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनना उसका लक्ष्य है। वह महाराष्ट्र को अपनी कर्मभूमि बनाना चाहती है। विशेष बात यह है कि वह बिहार से आकर वर्धा में अपने फूफाजी (अंकल) डॉ. हिमांशु नारायण जो महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं, की छत्रछाया में भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है। उसने जी एस महाविद्यालय में 11वीं में प्रवेश लिया था। उत्कर्षा की इस उपलब्धि पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे तथा सुश्री प्रगति मिरगे ने बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उत्कर्षा के पिता राकेश सिंह, माता डिंपल सिंह व बुआजी सुश्री कुमारी नीलू ने उत्कर्षा की सफलता के लिए महाराष्ट्र की धरती और जी.एस. कॉमर्स महाविद्यालय को धन्यवाद दिया है।