ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक में मानव मूल्यों जैसे महत्वपूर्ण विषय पर प्रेरक व संवादात्मक सत्र का किया गया आयोजन

कोंढवा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
के.जे.शिक्षण संस्थान में ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए मानव मूल्यों जैसे महत्वपूर्ण विषय पर एक प्रेरक एवं संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्रो. योगिता तोडकर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

इस सत्र का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना था। एक इंसान के रूप में हमारे कर्तव्य, सहयोग, सहानुभूति, ईमानदारी और दूसरों के प्रति व्यवहार जैसे विभिन्न विषयों पर प्रो. योगिता तोडकर ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और उदाहरणों के साथ मूल्यों के महत्व को समझाया। विद्यार्थियों ने प्रश्न भी पूछे और अपने विचार व्यक्त किए।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों का समग्र विकास है, इसलिए हम लगातार ऐसे सत्र आयोजित करते हैं। इस पहल ने छात्रों को न केवल शिक्षा प्राप्त करने, बल्कि अच्छे नागरिक बनने के लिए आवश्यक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए भी प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक कल्याणराव जाधव, संकुल संचालक समीर कल्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रा. उर्मिला नलावडे व आभार प्रदर्शन प्रा. अमित नाडगुंडी ने किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *