राजर्षि शाहू महाविद्यालय में किया गया व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान का आयोजन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत माने देशमुख ने महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देकर किया विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जयवंत शिक्षण प्रसारक मंडल के राजर्षि शाहू वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय, उरुलीदेवाची, पुणे में व्यक्तित्व विकास पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक सचिव डॉ. तानाजी सावंत, उपाध्यक्ष डॉ. गिरिराज सावंत, संकुल निदेशक डॉ. वसंत बुगड़े और संयुक्त संकुल निदेशक डॉ. कालबांडे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आउटरीच कोऑर्डिनेटर महेश पवार सर और फसी कोऑर्डिनेटर विजयालक्ष्मी पोकलवार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित करके की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत माने देशमुख ने महाविद्यालय में संचालित गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास के महत्व, आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों एवं सफलता के लिए आवश्यक कौशलों के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जीवन में सफल होने के लिए व्यक्तित्व विकास के महत्व को भी समझाया। साथ ही आत्मविश्वास, संचार कौशल, समय प्रबंधन व सकारात्मक दृष्टिकोण जैसे कारकों पर विशेष जोर दिया। इस व्याख्यान ने विद्यार्थियों में उत्सव जैसा माहौल बना दिया और सभी ने इसका लाभ उठाया।
इस अवसर पर प्रा. प्रिया मेढेकर, प्रा. श्वेता कंगले, प्रा. सारिका सुरवसे, ग्रंथपाल अमोल टकले, गीता कांबले और प्रसाद बेल्हे सहित महाविद्यालय के प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रास्ताविक, सूत्र संचालन व आभार प्रदर्शन प्रा. श्वेता कंगले ने किया।
