सामाजिक प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए मनाया गया राहुल शेवाले का जन्मदिन
मांजरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी के पुणे जिला महासचिव, भारत स्वच्छता अभियान के पश्चिम महाराष्ट्र अध्यक्ष एवं शेवालेवाड़ी गांव के पूर्व उपसरपंच राहुल शेवाले ने अपना जन्मदिन शेवालेवाड़ी, मांजरी बुद्रुक, केशवनगर और साडे सतरानली क्षेत्रों की प्रतिभाशाली, मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल वितरित करने के साथ ही दिव्यांगों को तीन पहिया साइकिल व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित करके अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए अपना जन्मदिन मनाया।
यहां उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, कृषि मंत्री दत्तात्रय भरणे, सांसद डॉ. मेधा कुलकर्णी, विधायक राहुल कुल, योगेश टिलेकर, चेतन तुपे, पूर्व विधायक अशोक टेकवड़े, संजय जगताप, रोहिदास उंद्रे, सुरेश घुले, श्रीनाथ भिमाले, संदीप लोणकर, संदीप बेलदरे आदि के साथ विभिन्न दलों के राजनीतिक पदाधिकारी, मांजरी बुद्रुक, शेवालेवाड़ी, साडेसतरानली, केशवनगर क्षेत्र के निवासी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन शेवालेवाडी गांव की पूर्व सरपंच प्रतिमा शेवाले, विजय कोद्रे, संभाजी हाके, सुनील शेवाले, विलास शेवाले, प्रीतम शेवाले, चंद्रकांत शेवाले, राम खेडेकर, बालकृष्ण शेवाले, संजय कोद्रे, राजेंद्र घुले, श्याम खवले, सुनील कुंभारकर, सुनिल उडतले, मंगेश शेवाले, संजय कारले, दिनेश भंडारी, अतुल शेवाले, लोकेश तुपे, अविनाश कोदरे, अविनाश भंडारी, अशोक कामठे, तेजस कलाल, कैलास जैस्वाल व राहुल शेवाले मित्र परिवार की ओर से किया गया था।