01/08/2025

संत गाडगेबाबा जयंती : निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Gadagebaba Pratiyogita

संत गाडगेबाबा जयंती : निबंध प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

मांजरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था की ओर से संत गाडगेबाबा जयंती के अवसर पर गोपालपट्टी मांजरी में स्थित मनपा प्राथमिक स्कूल में संत गाडगेबाबा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।

इस अवसर पर यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस चिकित्सा सहायता कक्ष की राज्य विस्तारक भारती तुपे, शिवसेना ठाकरे गुट की उपशहर संघटिका प्रा.विद्या संतोष होडे, सहकार्य शैक्षणिक सामाजिक संस्था महिला अध्यक्षा सुलभा सालूंके, जनकल्याण युवा मंच के संस्थापक पितांबर धिवार, जनवानी स्वच्छ संस्था के सतीश आदमाने, संचालक विजय बोराडे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

निबंध प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों को महापुरुषों के कार्यों के बारे में समझाने तथा सामाजिक कार्यों में विद्यार्थियों की भागीदारी की आवश्यकता बताने के उद्देश्य से किया गया था। यह विचार संत गाडगेबाबा सामाजिक विकास संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हरिभाऊ काले ने व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले वितरित किये गये। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका ज्योति खोंडे, प्रभारी शिक्षिका वर्षा उगलमुगले, प्रवीण गायकवाड के साथ सभी अध्यापकगणों ने अथक परिश्रम किया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed