09/07/2025

व्यसनमुक्ति संकल्प की गुढ़ी हर घर पर लगाई जानी चाहिए : शैलेंद्र बेल्हेकर

Belhekar Program

व्यसनमुक्ति संकल्प की गुढ़ी हर घर पर लगाई जानी चाहिए : शैलेंद्र बेल्हेकर

मांजरी, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गुढ़ीपाड़वा के पावन अवसर पर प्रत्येक घर में नशा मुक्ति जागरूकता की गुढ़ी लगाई जानी चाहिए। मराठी नववर्ष की शुरुआत नए संकल्प से स्वस्थ, सशक्त युवा पीढ़ी के निर्माण से की होनी चाहिए। परिवार के सुख-शांति व संतोष के लिए मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हर घर व्यसन से मुक्त होने का संकल्प लेना बहुत जरूरी है। यह विचार अरूणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र बेल्हेकर ने व्यक्त किए।

अरुणदादा बेल्हेकर युवा राष्ट्रनिर्माण संस्था की ओर से साढ़ेसतरानली स्थित ज्ञानप्रबोधिनी माध्यमिक विद्यालय में गुढ़ीपाड़वा के पर्व पर व्यसनमुक्ति जनजागृति संकल्प गुढ़ी खड़ी की गई थी, तब शैलेंद्र बेल्हेकर बोल रहे थे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने साढ़ेसतरानली परिसर में व्यसनमुक्ति जनजागृति अभियान रैली निकालकर जनजागरुकता की।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सुदेश काशिद, ओजस बेल्हेकर, दिपाली कांबले, वैशाली गदरे, कल्पना कोल्हे, दिलवर पावरा, रामदास मालवे, सदाशिव कोरे, सुरेश गवांदे के साथ संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *