पुणे मनपा चुनाव हेतु गुट प्रमुख से लेकर प्रभागनिहाय सूक्ष्म योजना बनाई जाएगी : संजय मोरे

मांजरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
आगामी पुणे महानगरपालिका चुनावों के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी प्रत्येक शाखा के गुट प्रमुखों व बी.एल.ए.के साथ अन्य सहायक जिम्मेदारियों की प्रभागनिहाय सूक्ष्म पद्धति से योजना बनाई जाएगी। यह जानकारी शिवसेना पुणे शहरप्रमुख संजय मोरे ने दी है।

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी महादेवनगर-मांजरी बुद्रुक शाखा का उद्घाटन शहरप्रमुख संजय मोरे के शुभ हाथों किया गया, तब वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां पुणे जिला चुनाव समन्वयक विजय देशमुख, उपशहर प्रमुख समीर तुपे, पुणे शहर महिला आघाडी चुनाव समन्वयक प्रा.विद्या संतोष होडे, शिव स्वास्थ्य सेना के जिला समन्वयक रमेश क्षीरसागर, वरिष्ठ शिवसैनिक प्रवीण रणदिवे, संतोष ढोरे, गणेश घुले, करण राखपसरे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन शाखा प्रमुख अमोल शिंदे, उप शाखाप्रमुख उमेश शिखरे, दर्शन शिंदे, गुट प्रमुख मंगलसिंह ठाकुर, कुणाल गुप्ता, शाखा संघटक वैभव कदम द्वारा किया गया था।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *