01/07/2025

पुणे कैण्टोन्मेंट का महानगरपालिका में विलय किया जाए : शिवसेना द्वारा मांग

Shivsena Nivedan

पुणे, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पुणे कैण्टोन्मेंट बोर्ड नागरी क्षेत्र का पुणे महानगरपालिका में तत्काल विलय किया जाना चाहिए। यह मांग शिवसेना द्वारा की गई। इसके लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी ने पुणे कैण्टोन्मेंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुब्रत पाल को निवेदन दिया है।

इस अवसर पर यहां पुणे शहर संघटिका पल्लवी जावले, युवासेना पुणे शहर के शहर प्रमुख सनी गवते, विधानसभा प्रमुख उत्तम भुजबल, अतुल गोंदकर, चंद्रशेखर जावले, भगवान वायाल, प्रीतम उपलप, सागर गायकवाड, पंकज जावले, रमेश क्षीरसागर, गणेश शेंडगे, जितेंद्र जाधव, किरण भालेराव, प्रभाकर भिसे के साथ शिवसैनिक व स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *