हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
भारतीय जनता पार्टी के युवा नेतृत्व नितिन होले का हड़पसर विधानसभा मतदार संघ के महासचिव पद पर चयन किया गया है। कोंढवा में संपन्न हुई कार्यकर्ता बैठक में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के शुभ हाथों नितिन होले को चयन पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर यहां पूर्व विधायक योगेश आण्णा टिलेकर, संदीप दलवी, रंजना नानी टिलेकर, बालासाहब घुले के साथ अन्य पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

नवनियुक्त महासचिव नितिन होले ने अपने चयन पर कहा कि पक्ष को हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में एक नंबर का पक्ष करने का मेरा मकसद है। पक्ष ने जो मुझ पर जिम्मेदारी सौंपी है, उसे बखूबी निभाऊंगा। पार्टी की नीतियों को जमीनीस्तर तक पहुंचाऊंगा। पार्टी के माध्यम से आम जनता की समस्याएं हल करने के लिए पूरे प्रयास करके जनता को राहत देने में अहम भूमिका निभाऊंगा।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *