11/07/2025

एमआईटी एडीटी’ विश्वविद्यालय की प्रांजली का डबल स्वर्ण धमाका

WhatsApp Image 2025-07-02 at 11.52.47 AM

एमआईटी एडीटी’ विश्वविद्यालय की प्रांजली का डबल स्वर्ण धमाका

लोनी कालभोर, जुलाई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नॉलॉजी यूनिवर्सिटी, विश्वराजबाग, पुणे के स्कूल ऑफ बायोइंजीनियरिंग की छात्रा प्रांजली विनोद सुरदुसे ने हाल ही में नागपुर में आयोजित 10वीं सीनियर राष्ट्रीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के स्ट्रोक महिला टीम इवेंट में तथा मुंबई स्थित श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबरेवाल यूनिवर्सिटी में हुई अखिल भारतीय विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप के व्यक्तिगत स्ट्रोक इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।

WhatsApp-Image-2025-07-02-at-11.52.49-AM-169x300 एमआईटी एडीटी’ विश्वविद्यालय की प्रांजली का डबल स्वर्ण धमाका
प्रांजली ने महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 खिलाड़ियों की टीम में सबसे कम 62 पॉइंट्स हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीमों ने क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीते। इसके अलावा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी प्रांजली ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

एमआईटी एडीटी की यह प्रतिभावान खिलाड़ी इससे पहले 37वीं राष्ट्रीय मिनी गोल्फ स्पर्धा में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक और झुंझुनू (राजस्थान) में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
प्रांजली की इस शानदार उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कार्याध्यक्ष प्रो.डॉ.मंगेश कराड, कार्यकारी संचालक प्रो. डॉ.सुनीता कराड, कुलपति प्रो.डॉ.राजेश एस.,प्र. कुलपति डॉ.मोहित दुबे, डॉ.रामचंद्र पुजेरी, कुलसचिव डॉ. महेश चोपडे, खेल विभाग के संचालक व शिवछत्रपति पुरस्कार विजेता प्रो. पद्माकर फड, डॉ. सूरज भोयार सहित सभी ने उन्हें बधाई दी है।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *