30/07/2025

महाराष्ट्र सरकार और ब्लैकस्टोन समूह के बीच 5,127 करोड़ के एफडीआई के लिए समझौता; 27,500 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे

Hadapsar Express Logo

महाराष्ट्र सरकार और ब्लैकस्टोन समूह के बीच 5,127 करोड़ के एफडीआई के लिए समझौता; 27,500 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे

मुंबई, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में आज महाराष्ट्र सरकार और ब्लैकस्टोन समूह की सहयोगी कंपनियाँ  XSIIO लॉजिस्टिक्स पार्क्स तथा होरायझन इंडस्ट्रियल पार्क्स के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत महाराष्ट्र में प्रमुख स्थानों पर आधुनिक लॉजिस्टिक्स और औद्योगिक पार्क्स का निर्माण किया जाएगा।

यह समझौता सह्याद्री राज्य अतिथिगृह में उद्योग सचिव डॉ. पी. अन्बळगन और होरायझन इंडस्ट्रियल पार्क्स के अध्यक्ष आर. के. नारायणन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अश्विनी भिडेएमआईडीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी. वेलारासूउपसचिव लक्ष्मीकांत ढोकेब्लैकस्टोन एडवायझर्स प्रा. लि. के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक तुहिन पारिखप्रबंध निदेशक आलोक जैनतथा XSIIO लॉजिस्टिक्स पार्क्स के प्रबंध निदेशक आशीष अग्रवाल भी उपस्थित थे।

इस समझौते के अनुसारमहाराष्ट्र में 10 से अधिक आधुनिक औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स पार्क्स विकसित किए जाएंगेजो 794.2 एकड़ भूमि पर फैले होंगेजिसमें 1.85 करोड़ वर्ग फुट का निर्माण कार्य किया जाएगा। इन परियोजनाओं से 5,127 करोड़ की प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त होगी और कुल मिलाकर लगभग 27,510 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार अवसर उत्पन्न होंगे।

ये लॉजिस्टिक्स पार्क्स नागपुरभिवंडीचाकणसिन्नर और पनवेल जैसे प्रमुख क्षेत्रों में स्थापित किए जाएंगे। ये परियोजनाएँ पर्यावरण-अनुकूलडिजिटल अवसंरचना से सुसज्जित होंगी तथा महाराष्ट्र लॉजिस्टिक्स नीति 2024 के अनुरूप होंगी।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस भागीदारी को परिवर्तनकारी करार देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह नागपुरमुंबईपुणे और अन्य स्थानों में वैश्विक स्तर केपर्यावरणसामाजिक और सुशासन-उन्मुख लॉजिस्टिक्स हब्स के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगाजिससे भारत की उत्पादनवेअरहाउसिंग और आपूर्ति श्रृंखला में उल्लेखनीय मजबूती आएगी।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *