संत कान्होपात्रा और आनन्द का रहस्य पुस्तकों का विमोचन

संत कान्होपात्रा और आनन्द का रहस्य पुस्तकों का विमोचन
वर्धा, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
इतिहास लेखक मोगल जाधव की पुस्तक संत कान्होपात्रा और सुप्रसिद्ध लेखक तथा स्तंभकार डॉ. मोहन खड़से की पुस्तक आनंद का रहस्य का विमोचन सुविख्यात साहित्यकार, अनुवादक दामोदर खड़से द्वारा पुणे के वीर पासलकर सभागार में सोल्लास संपन्न हुआ।
इस अवसर पर इतिहासकार डॉ. गणेश राऊत और पुरातत्ववेत्ता डॉ. शभांगिनी अत्रे द्वारा पुस्तकों पर विस्तृत भाष्य किया गया।
लेखक-द्वय मोगल जाधव और डॉ. मोहन खड़से ने अपनी रचना-प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर साहित्य-प्रेमी और इतिहासकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुपरिचित इतिहासकार डॉ. शिवानी लिमये ने किया और प्रो. संगीता गांगुर्डे ने आभार व्यक्त किए।