जांबे स्कूल के छात्रों ने भारतीय सैनिकों को भेजे शुभकामनाएं पत्र और राखियां
मुलशी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय, जांबे तालुका, मुलशी जिला, पुणे के विद्यार्थियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर भारत-पाक सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को शुभकामनाएं पत्र और राखियां ‘आम्ही पुणेकर संस्था’ के माध्यम से भेजी हैं।
इस अवसर पर यहां जांबे गांव की सरपंच द्रौपदी जगताप, पूर्व सरपंच श्री अंकुश आबा गायकवाड, पुलिस पाटिल श्री महेश टेमगिरे, मुख्याध्यापक श्री नरेंद्र बालसराफ, अध्यापक विवेक बोरसे ,पंढरीनाथ मनकर शार्लेट पाटोले, योगिता राठोड, सीमा शिंदे, श्री राजेंद्र कुंभारकर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
शिक्षक श्री राजेंद्र कुंभारकर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य भारतीय सैनिकों को शुभकामनाएं पत्र और राखियां भेजकर विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करना है।