गृह मतदान की प्रक्रिया आज पूरी कर ली जाएगी : चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे

हड़पसर, नवंबर (हड़सपर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक के 53 वरिष्ठ नागरिक एवं 9 दिव्यांगजन कुल 62 मतदाताओं के गृह मतदान के लिए 3 टीमें नियुक्त की गई हैं। उक्त टीमों में एक मतदान अधिकारी, एक अन्य अधिकारी, पुलिसकर्मी, वीडियोग्राफर एवं सूक्ष्म निरीक्षक शामिल हैं।
पोस्टल बैलेट की नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका कावले हैं। कल 11 नवम्बर 2024 को 27 वरिष्ठ नागरिक एवं 4 दिव्यांग ऐसे कुल 31 मतदाताओं ने गृह मतदान किया है। दिनांक 10 नवंबर 2024 से 12 नवंबर 2024 तक तीन दिनों में गृह मतदान की प्रक्रिया पूरी की जायेगी। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी स्वप्निल मोरे ने दी है।