पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाने के उद्देश्य से छात्रों को दिया गया शाडू मिट्टी से गणपति मूर्तियाँ बनाने का प्रशिक्षण

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
पर्यावरण शिक्षा के साथ-साथ, बचपन से ही पर्यावरण संरक्षण का विचार विकसित करना आवश्यक है। पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाने के उद्देश्य से शिवसमर्थ बहुउद्देशीय संस्था व सिद्धेश्वर महिला संस्था की पहल पर विद्यार्थियों को शाडू मिट्टी से गणपति मूर्तियाँ बनाने हेतु निःशुल्क सामग्री व प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पर्यावरणमित्र डॉ. गणपत शितोले ने विद्यार्थियों को पर्यावरण विषय पर मार्गदर्शन दिया और शाडू मिट्टी से गणेश मूर्तियाँ बनाने का प्रशिक्षण दिया।

इस प्रशिक्षण में माध्यमिक विद्यालयों व कनिष्ठ महाविद्यालयों के 82 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस पहल का आयोजन सिद्धेश्वर संस्था की प्रमुख एवं वरिष्ठ शिक्षिका सुवर्णा जगदाले व शिव समर्थ संस्था की अध्यक्षा मनीषा वाघमारे ने किया। इस अवसर पर यहां डॉ. शंतनु जगदाले, सामाजिक कार्यकर्ता अमर तुपे, नरेंद्र करपेकर, बंडू पाडले, पार्थ वाघमारे और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

पिछले सात सालों से इस पहल को लागू किया जा रहा है। बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के संस्कार देने एवं पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाने के उद्देश्य से हम नागरिकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं, इसलिए यह पहल आयोजित की गई है। यह जानकारी पहल की आयोजिका सुवर्णा जगदाले व मनीषा वाघमारे ने दी है।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *