डॉ. के. टी. पलुस्कर के जन्मदिन पर ‘हर एक अच्छा काम देश के नाम’ पहल की गई लागू

मांजरी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.टी. पलुस्कर के जन्मदिन के अवसर पर हर ‘एक अच्छा काम देश के नाम’ की पहल के तहत मांजरी बु. रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्मों और मांजरी रेलवे ब्रिज के नीचे के क्षेत्र से कचरा एकत्र किया गया और क्षेत्र की सफाई की गई।

IMG-20250824-WA0022-169x300 डॉ. के. टी. पलुस्कर के जन्मदिन पर ‘हर एक अच्छा काम देश के नाम’ पहल की गई लागू
इस पहल में के.पी. पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के 150 छात्र, के.पी.पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के प्रमुख डॉ.के.टी. पलुस्कर, एडवोकेट कृपाल पलुस्कर, प्रो.भावना मैडम, प्रो.डॉ.सोनाली नेटके, मनपा की स्वास्थ्य निरीक्षक मुंडे मैडम, स्वास्थ्य विभाग मांजरी महादेवनगर कोठी अधिकारी नितिन गायकवाड़, ठोस अपशिष्ट व स्वच्छता सेवा के कर्मचारी एवं जनवाणी संस्था के आदमाने और उनकी टीम, रेलवे अधिकारी मृत्युंजय सर, मांजरी रेलवे स्टेशन मास्टर प्रसाद देडे और रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।

IMG-20250824-WA0023-169x300 डॉ. के. टी. पलुस्कर के जन्मदिन पर ‘हर एक अच्छा काम देश के नाम’ पहल की गई लागू

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *