खुशियों का अरमान होती हैं बेटियां : डॉ गणेश राख

खुशियों का अरमान होती हैं बेटियां : डॉ गणेश राख
हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
स्व. हीराबाई सोपानराव उंद्रे पाटिल (उम्र 90 वर्ष) का वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। उनकी स्मृति में उंद्रे पाटिल परिवार की ओर से बेटी बचाओ जनांदोलन (लड़की के जन्म का स्वागत) पहल के लिए चेक के रूप में 11000/- (ग्यारह हजार रुपये) का उपहार दिया गया। यह उपहार श्री उत्तमराव सोपानराव उंद्रे पाटिल (पुत्र) और डॉ. शिवदीप उत्तमराव उंद्रे पाटिल (पोता और बेटी बचाओ जनांदोलन के समन्वयक) ने मेडिकेयर हॉस्पिटल फाउंडेशन के संस्थापक व बेटी बचाओ जन आंदोलन के प्रवर्तक डॉ. गणेश राख एवं समन्वयक डॉ. लालासाहेब गायकवाड को सौंपा।
डॉ. गणेश राख ने बताया कि लड़कियों को समान अधिकार हैं, उन्हें बचाएँ, उन्हें सवारें और शिक्षित करके उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएँ। यदि उसका गर्भपात नहीं होता है तो वह हमेशा आपका सहारा रहेगी। घर-घर में अभियान चलाओ ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ हमारी पहचान एवं खुशियों का अरमान बेटियां होती हैं।