15/07/2025

सिकलीकर समाज के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने में चरणजीतसिंह साहनी की अहम भूमिका

Shikalikar Samaj

सिकलीकर समाज के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने में चरणजीतसिंह साहनी की अहम भूमिका

हड़पसर, सितंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल और जूनियर कॉलेज कैंप, पुणे में सिकलीकर समाज के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा, स्कूल ड्रेस व अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान करने हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान चरणजीतसिंह साहनी और कमेटी के सभी सदस्यों से वार्तालाप संवाद किया गया और सिकलीगर समाज के बच्चों को यह सुविधा आपूर्ति करने हेतु साथ ही समाज के बच्चों को शिक्षा के संबंध में आनेवाली व्यथा व समस्या निवारण हेतु निवेदन मांग पत्र दिया गया। गुरुद्वारा कमेटी ने सिकलीकर समुदाय की सभी समस्याओं को जानने के बाद सभी मांगों को मान लिया। इस अवसर पर यहां समाजसेवक डॉ. बच्चूसिंह टाक, नेपालसिंह कल्याणी, जगजीतसिंह कल्याणी, कृष्णासिंह कल्याणी, पप्पूसिंह टाक, सतपालसिंह कल्याणी, मलकेसिंह दुधानी, रेवालसिंह कल्याणी एवं समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

सिकलीकर समाज ने गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार कमेटी के सभी सदस्यों का इस उदार निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया। सिकलीगर समाज के बच्चों के लिए यह बहुत बड़ी पहल है। बच्चों को मुफ्त शिक्षा, शैक्षणिक सामग्री की सुविधा उपलब्ध करवाकर बच्चों का भविष्य सभी ने मिलकर संवारा है। यह विचार समाजसेवक डॉ. बच्चूसिंह टाक और वरिष्ठ समाजसेवक नेपाल सिंह कल्याणी ने व्यक्त किए।

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed