आध्या सचिन घोडके को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का खिताब
फुरसुंगी, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्री साई इंग्लिश मीडियम स्कूल में 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती डोलमा अमित मोटाडो के तत्वावधान में आध्या सचिन घोडके को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ का खिताब प्रदान किया गया।
श्री साई इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा आध्या ने 7 साल की उम्र से ही कराटे सीखना शुरू किया था। आध्या ने एक बार अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में (2 रजत पदक), राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप 2 बार (1 स्वर्ण, 1 रजत) और राज्यस्तरीय कराटे चैम्पियनशिप कई बार जीती है, उसने अब तक कुल 26 पदक (6 स्वर्ण, 7 रजत पदक, 13 कांस्य पदक) जीते हैं। इन सभी उपलब्धियों को देखते हुए आध्या सचिन घोडके का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।