राष्ट्रपति के दौरे को लेकर यातायात बंद करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी
पुणे, जुलाई (जिमाका)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पुणे की प्रस्तावित यात्रा की पृष्ठभूमि पर कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के साथ-साथ यातायात जाम से निजात पाने के लिए 28 जुलाई की मध्यरात्रि से 29 जुलाई को शाम 4 बजे तक मौजे नांदेगांव-सनीजवर्ल्ड और सुस मार्ग से पुणे मार्ग पर सभी प्रकार के हल्के, स्थिर और भारी वाहनों के यातायात को रोकने का आदेश जिलाधिकारी डॉ. सुहास दिवसे द्वारा जारी किये गये हैं।
मौजे नांदेगांव-सनीजवर्ल्ड व सुस मार्ग पुणे मार्ग पर के सभी प्रकार के हल्के, स्थिर और भारी वाहनों की यातायात बंद करके वो नांदेगांव-माले से हिंजवडी मार्ग पुणे, साथ ही नांदेगांव-पिरंगुट-चांदणी चौक मार्ग पुणे वैकल्पिक मार्ग से घुमाई गई है। नागरिक इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर प्रशासन का सहयोग करें। यह अपील डॉ. दिवसे ने की है।
Post Comment