अहिल्यादेवी होलकर का गौरवशाली इतिहास जन-जन तक पहुंचाना मेरा प्रथम कर्तव्य : घनश्याम हाक्के
हड़पसर, जून (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर का गौरवशाली इतिहास जन-जन तक पहुंचाना मेरा प्रथम कर्तव्य मैं मानता हूं। इसे ही प्राथमिकता देते हुए शहर में पिछले 18 वर्षों से भव्य जयंती और शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पीछे मेरा मुख्य उद्देश्य यही है कि राजमाता अहिल्यादेवी होलकर के इतिहास से सभी रू-ब-रू हों। यह विचार धनगर समाज युवक संघ महाराष्ट्र राज्य एवं मावला ग्रुप के संस्थापक घनश्याम हाक्के ने व्यक्त किये।
धनगर समाज युवक संघ महाराष्ट्र राज्य, मावला ग्रुप, अहिल्या ब्रिगेड की ओर से राजमाता पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की 299वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य पारंपरिक शोभा यात्रा, 2023 में प्रशासनिक सेवा में नए शामिल हुए धनगर समाज के युवक और युवतियों का सम्मान आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सारसबाग पुणे में किया गया था, तब घनश्याम हाक्के बोल रहे थे।
इस अवसर पर यहां विश्व धनगर परिषद अध्यक्ष के अप्पासाहेब आखाडे, अहिल्या ब्रिग्रेड की अध्यक्षा रेश्मा हाक्के, सरपंच रमेश मरगले, महा एग्रो फेडरेशन के व्यवस्थापक विजय गोफणे, सिने अभिनेत्री वैष्णवी पुजारी, भाग्यश्री मरगले, सरपंच माणिकराव काले, सब पुलिस उपनिरीक्षक राजू महानवर, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के संचालक आबासाहेब देवकाते, धनगर आरक्षण उपोषणकर्ता चंद्रकांत वाघमोडे, गणेश केसकर, उपसरपंच राजाभाऊ देवकाते, डॉ.सुचेता जाधव, संतोष देवकाते, राजाभाऊ देवकाते, संतोष आखाडे, शिवाजीराव काले, तुकाराम कर्हे, मनोज पिंगले आदि अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर बालूमामा धारावाहिक में पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की भूमिका निभानेवाली अभिनेत्री वैष्णवी पुजारी और प्रशासनिक, राजस्व, पुलिस, कृषि, बैंकिंग और रेलवे विभागों में अधिकारी के रूप में शामिल होनेवाले युवक और युवतियों को उपस्थित अतिथियों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
शनिवारवाड़ा से सारसबाग तक पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा की भव्य पारंपरिक शोभा यात्रा में गज दल द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य ने सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर गज दल के कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुष्का हाक्के, आर्यन हाक्के, अथर्व हाक्के, मुन्ना पठाण, तुषार आरने, शंकर धायगुडे, बंटी वारे, अजय गिरे, अण्णा धाईनगडे, अश्रब देवकाते, विट्ठल मदने, संतोष बिचुकले, शंकर धायगुडे, सत्यवान वारे, किसन कोलपे, मल्लाप्पा हिरकुर, अक्षय मारकड के साथ धनगर समाज युवक संघ महाराष्ट्र राज्य, मावला ग्रुप और अहिल्या ब्रिगेड की सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।
Post Comment