मुंबई के राज लेगेसी में सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा ‘एक शाम वैजयंती माला के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुंबई के राज लेगेसी में सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा ‘एक शाम वैजयंती माला के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुंबई के राज लेगेसी में सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा ‘एक शाम वैजयंती माला के नाम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बीते 100 सालों में हिंदी सिनेमा ने एक से एक फिल्में दी हैं तो कई महान कलाकार भी दिए हैं। इन्हीं में से एक हैं रुपहले पर्दे की अद्भुत सुंदर नायिका महान अभिनेत्री और सदाबहार प्रख्यात नृत्यांगना डॉ. वैजयंती माला बाली। इस वर्ष उन्हें दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, जिससे पूरे कलाकार वर्ग में हर्ष आनंद व्याप्त है और वे इसका उत्सव मना रहे हैं।

इसी कड़ी में विक्रोली/मुंबई के राज लेगेसी में सीनियर सिटीजन क्लब के तत्वाधान में एक शाम वैजयंती माला के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रसिद्ध फ़िल्म समीक्षक श्री मोहन अंबानी ने वैजयंती माला के व्यक्तित्व और उनके फिल्मी सफर के विषय में विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात विशेष आमंत्रित अतिथि एवं प्रसिद्ध मंच संचालिका डॉ. सरस्वती अय्यर ने वैजयंती माला के जीवन के कुछ अनछुए पहलुओं, नृत्य कला के प्रति उनका समर्पण, उनकी अभिनय क्षमता और उनके फिल्मी जीवन से जुड़े रोचक किस्सों की चर्चा की।

आमंत्रित प्रसिद्ध गायिका स्मिता भद्रिगे ने वैजयंती माला पर फिल्माए गए कई सुंदर गाने बहुत मधुर स्वर में गाए। इसके साथ ही क्लब के कई सदस्यों ने उनकी फिल्मों के अनेक गीत और नृत्य उत्साह पूर्वक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Spread the love

Post Comment