मानवतावादी समाजसेवा संघटना को बनकर पेटकर परिवार ने की 50 हजार रुपयों की मदद
हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
समाज के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर समाज के निचलेस्तर तक मदद कर नि:स्वार्थ भाव से समाजसेवा करनेवाले मानवतावादी समाजसेवा संघटना को सामाजिक दायित्व की भूमिका निभाने के लिए संगठन की ताकत और दृढ़ विश्वास से आगे बढ़ाने के लिए मानवतावादी समाज सेवा संघटना की आजीवन सदस्य और म.रा. पुणे पूर्व शिक्षण संचालक मुक्ता सदाशिव पेटकर-बनकर ने अपने रिश्तेदारों की याद में सावकार चेपटू बनकर (दादाजी) पूर्व पुलिस पाटिल, येसूबाई चेपटू बनकर (दादी), कालिदास चेपटू बनकर (चाचा), मंगलदास चेपटू बनकर (पिता) और चंद्रभागा मंगलदास बनकर (मां) की याद में 50 हजार रुपये का निधि मानवतावादी संघटना की इमारत निर्माण के हेतु सहायता निधि प्रदान की है।
यह जानकारी मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव अशोक जाधव ने दी है। इस अवसर पर यहां संघटना के संस्थापक अध्यक्ष गफ्फार खान, सदाशिव पेटकर व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Post Comment