मध्य रेल द्वारा पुणे से संबलपुर और हडपसर से गुवाहाटी के लिए अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाडियां (40 ट्रिप)
पुणे, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष गाडियां चलाने का निर्णय लिया है।
विवरण निम्नानुसार हैं :-
पुणे-संबलपुर-पुणे (24 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 08328 पुणे-संबलपुर साप्ताहिक विशेष दिनांक16.4.2024 से 02.7.2024 की अवधि में प्रति मंगलवार को (12 ट्रिप) पुणे से 09.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे संबलपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08327 संबलपुर-पुणे साप्ताहिक विशेष दिनांक 14.4.2024 से 30.6.2024 की अवधि में प्रति रविवार को (12 ट्रिप) संबलपुर से 22.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.45 बजे पुणे पहुंचेगी।
ठहराव : दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियार रोड, कंटाबांजी, टिटलागढ़, बालनगीर और बरगढ़ रोड।
संरचना : कुल 22 आईसीएफ कोच:- एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी सहित दो सामान एवं गार्ड ब्रेक वैन
हडपसर-गुवाहाटी-हडपसर (16 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 05609 हडपसर-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष दिनांक 09.5.2024 से 27.6.2024 (8 ट्रिप) की अवधि में प्रति गुरुवार को हडपसर से 10.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 08.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05610 गुवाहाटी-हडपसर साप्ताहिक विशेष दिनांक 06.5.2024 से 24.6.2024 की अवधि में (8 ट्रिप) प्रति सोमवार को गुवाहाटी से 20.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.20 बजे हडपसर पहुंचेगी।
ठहराव : दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छीवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज और न्यू जलपाईगुड़ी।
संरचना : कुल 18 आईसीएफ कोच:- एक एसी-2 टियर, तीन एसी-3 टियर, 12 स्लीपर क्लास, 2 सामान सहित गार्ड ब्रेक वैन।
आरक्षण : गाड़ी संख्या 08328 के लिए बुकिंग दिनांक 13.4.2024 से तथा 05609 के लिए दिनांक 14.4.2024 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों तथा www.irctc.co.in वेबसाइट पर शुरू होगी।
विशेष गाड़ियों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं अथवा NTES ऐप डाउनलोड करें।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे विशेष गाड़ियों की सुविधा को नोट कर लें तथा इसका लाभ उठाएं।
यह प्रेस विज्ञप्ति जनसंपर्क विभाग, मध्य रेल, पुणे मंडल द्वारा जारी की गई है।
Post Comment