शेवालेवाड़ी में दी गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी : राहुल शेवाले

मांजरी, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अवधारणा से शुरू की गई ‘अपना संकल्प, विकसित भारत’ की संकल्प यात्रा में शेवालेवाड़ी में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस बीच, पुणे जिला भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राहुल शेवाले ने ग्रामीणों को यात्रा के बारे में जानकारी देनेवााली वार्षिक दिनदर्शिका दी। राहुल शेवाले ने शेवालेवाड़ी में ‘अपना संकल्प, विकसित भारत’ संकल्प यात्रा की जानकारी पुस्तिका और दिनदर्शिका ग्रामीणों को दी, जिसका ग्रामीणों ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर यहां राजेंद्र घुले, बालासाहब भंडारी, अण्णा जाधव, सोमनाथ बागवे, यश अवचर, सचिन मिंढे, रोहिदास बनकर, करण सलगर व ग्रामीण उपस्थित थे।