बड़े सपने देखो, लेकिन उन सपनों के लिए काम उससे भी बड़ा होना चाहिए : विक्रम सिंह मगर

कोंढवा, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
के.जे.शिक्षण संस्थान में ट्रिनिटी पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता विक्रम सिंह मगर का मार्गदर्शन रहा।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद कॉलेज के बारे में एक वीडियो प्रस्तुति दिखाई गई। वरिष्ठ छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का स्वागत करते हुए अपने अनुभव साझा किए।

विक्रमसिंह मगर ने अपने मार्गदर्शन में छात्रों को आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर ज़ोर दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, बड़े सपने देखो, लेकिन उन सपनों के लिए तुम्हारा काम उससे भी बड़ा होना चाहिए। उनके भाषण ने छात्रों को प्रेरित किया।

इसके बाद प्राचार्य डॉ. शरद कांदे ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक जीवन में अनुशासन, निरंतरता और दृढ़ता की आवश्यकता समझाई। उन्होंने कहा, यह महाविद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि आपको एक ज़िम्मेदार नागरिक बनाने का भी काम करता है। आप यहाँ से स़िर्फ डिग्री नहीं, बल्कि एक नज़रिया लेकर निकलेंगे।

इस कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक श्री कल्याणराव जाधव, संकुल निदेशक समीर कल्ला और विद्यार्थी विकास प्रमुख डॉ. हेमंत देशमुख भी उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। साथ ही प्रथम वर्ष के विभागाध्यक्ष प्रो. सचिन घुगे और सभी शिक्षकगण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रो.गुलाब कुमकर व आभार प्रदर्शन प्रो. भाग्यश्री चौधरी ने किया।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *