देश का गौरव एवं संपत्ति हैं खिलाड़ी : सारिका काका पवार

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
हमारे देश की संपत्ति एवं गौरव खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया देना और उनकी प्रशंसा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी भी है। खिलाड़ियों का मनोबल बढ़े और वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें इसलिए ही विशेष रूप से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। यह विचार शिवसेना शिंदे गुट पुणे शहर महिला आघाड़ी की उप शहर प्रमुख सारिका काका पवार ने व्यक्त किए।
शिवसेना शिंदे गुट पुणे शहर महिला आघाड़ी की उप शहर प्रमुख सारिका काका पवार की पहल पर पुणे जिला एवं शहर स्तरीय वोविनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन शिवसेना शिंदे गुट के पुणे शहर प्रमुख नाना भानगिरे के शुभ हाथों किया गया, तब वे बोल रही थीं।

इस अवसर पर यहां युवासेना पुणे उपशहर प्रमुख काकासाहब पवार, युवासेना हड़पसर विधानसभा प्रमुख योगेश जोशी, शिवसेना महिला आघाडी विभाग प्रमुख प्रतिमा बोबडे, वोविनाम एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र के महासचिव विनोद कुंजीर, कार्याध्यक्ष भरत कुमार व्हावल, पुणे जिला बॉक्सिंग संघटना के महासचिव अभिमन्यु सूर्यवंशी, रेल्वे बॉक्सिंग प्रशिक्षक अमोल सोनवणे, तकनीकी अधिकारी रवि गायकवाड, तुषार पवार, स्नेहल गायकवाड, राष्ट्रीय अंपायर चेतना वारे-लांभाते, शिवाजी चव्हाण, महिला शिवसैनिक आशा मगर, पुष्पा सोनवणे, सुनंदा घाडगे, राधिका थोरबोले, लक्ष्मी थोरबोले आदि गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

शिवसेना पुणे शहर प्रमुख नाना भानगिरे ने कहा कि जनसेविका सारिका काका पवार ने उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करके खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करके उनकी प्रतिभा को निखरने का अवसर प्रदान किया है।

इस प्रतियोगिता में पुणे जिले व शहर के कुल 245 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवमुद्रा मार्शल आर्ट फुरसुंगी, दूसरा स्थान वीरा मल्टीस्पोर्ट्स अकादमी, हड़पसर और तीसरा स्थान ज्ञानदा स्पोर्ट्स अकादमी, पुणे ने जीता।

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए वोविनाम संगठन के अनिकेत जामदार, हीरेश चव्हाण, निधि जगताप, राकेश रोकड़े, दिनेश जैन, माया कदम, अंजनी कुमार, स्वप्निल कुचेकर, तुकाराम चौकटे और विरा मल्टीस्पोर्ट्स अकादमी के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *