शिवसमर्थ संस्था द्वारा ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा’ पहल का किया गया आयोजन

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा, साइबर शिक्षा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। चूँकि बच्चों के पास बहुत कम उम्र से ही मोबाइल फ़ोन होता है, इसलिए विभिन्न मोबाइल गेम्स और नए गैजेट्स के कारण बच्चे असुरक्षित रूप से मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते हैं। कम कीमतवाली वस्तुओं के विज्ञापन नागरिकों को आकर्षित करते हैं। आप और आपके बच्चे धोखाधड़ीवाले लिंक खोलते हैं और इसके कारण मोबाइल फ़ोन में मौजूद आपकी जानकारी दूसरों के पास आसानी से पहुँच जाती है इसलिए, मोबाइल फ़ोन का उपयोग करते समय साइबर सुरक्षा का ध्यान रखें। यह अपील छात्रों एवं अभिभावकों से की गई।

शिवसमर्थ संस्था द्वारा सातववाड़ी में ‘साइबर शिक्षा फॉर साइबर सुरक्षा’ नामक एक पहल का आयोजन किया गया। क्विक हिल फाउंडेशन व एसपी कॉलेज के प्रतिनिधि सोहन निकम ने छात्रों और अभिभावकों को साइबर सुरक्षा पर परामर्श दिया। इस अवसर पर शिव समर्थ संस्था की अध्यक्षा मनीषा दीपक वाघमारे, सामाजिक कार्यकर्ता सुषमा पिसल व अन्य उपस्थित थे।

जब छात्र पढ़ाई के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो अभिभावकों के लिए यह ज़रूरी है कि वे जाँच करें कि उनके बच्चे मोबाइल फोन का सही इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही, मोबाइल लिंक के ज़रिए तरह-तरह के लालच दिखाकर आर्थिक ठगी की भी कई घटनाएँ होती हैं। इसके लिए इस गतिविधि में उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने के निर्देश और जानकारी दी गई।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *