एडवोकेट कृपाल पलुस्कर को मानद डॉक्टरेट उपाधि प्रदान

हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
गांधी शांति फाउंडेशन अंतर्राष्ट्रीय सोसायटी नेपाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय उपलब्धि प्राप्त करने एवं शिक्षा कार्य के प्रसार को मद्देनजर रखते हुए के.पी. पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष श्री कृपाल कृष्णराव पलुस्कर महाराष्ट्र, भारत को शिक्षा में मानद डॉक्टरेट के लिए चयन फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. लाल बहादुर राणा, पीएचडी गवर्नर जनरल जीपीएफएन व शिक्षाविद् डॉ. रेजा बोज़ोरी, दार्शनिक गांधीवादी गवर्नर प्रोफेसर डॉ. अब्दु अकील अब्दुल जाबार, वैश्विक गवर्नर जीपीईएन डॉ. चन्द्रकुमार शर्मा द्वारा किया गया है।

हाल ही में पत्रकार भवन, नवी पेठ, पुणे में आयोजित किए गए समारोह में के.पी. पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के संस्थापक अध्यक्ष कृपाल पलुस्कर को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई।

Please Share ...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *