साडेसतरानली में आतंक फैलानेवालों पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाए : राहुल तुपे
हड़पसर, अगस्त (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
साडेसतरानली परिसर में गत सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों ने निजी संपत्ति और वाहनों को भारी नुकसान पहुँचाया है, जिससे परिसर में दहशत और अराजकता का माहौल निर्माण हुआ है। पिछले कई दिनों से इस परिसर में छोटी-बड़ी घटनाएँ हो रही हैं, जिससे इस परिसर में कानून-व्यवस्था का प्रश्न उठ खड़ा हुआ है।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस परिसर में गश्त बढ़ाएँ और संबंधित अपराधियों के विरुद्ध उचित और सख्त कार्रवाई करें। तब साडेसतरानली परिसर के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। यह मांग जनसेवक राहुल आबा तुपे ने पुलिस प्रशासन से की है।
कुछ युवकों ने साडेसतरानली में दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए रामदास तुकाराम तुपे प्रतिष्ठान की ओर से पुलिस प्रशासन को निवेदन दिया गया था और इसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और उनके सहयोगियों ने घटनास्थल पर आकर गश्त की और नागरिकों को आश्वस्त किया।