01/08/2025

महायुति के उम्मीदवार चेतन तुपे के प्रचार हेतु निकाली गई पदयात्रा का बड़े उत्साह में नागरिकों ने किया स्वागत

FB_IMG_1731256755546

महायुति के उम्मीदवार चेतन तुपे के प्रचार हेतु निकाली गई पदयात्रा का बड़े उत्साह में नागरिकों ने किया स्वागत

हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
महायुति के उम्मीदवार चेतन तुपे के प्रचार प्रसार के लिए विधायक योगेश अण्णा टिलेकर के साथ निकाली गई पदयात्रा और बाइक रैली का बड़े उत्साह में स्वागत नागरिकों के द्वारा किया गया।

FB_IMG_1731256773809-300x256 महायुति के उम्मीदवार चेतन तुपे के प्रचार हेतु निकाली गई पदयात्रा का बड़े उत्साह में नागरिकों ने किया स्वागत
पदयात्रा व बाइक रैली शूरवीर येसाजी कामठे चौक मल्हार चौक – प्रतिभाताई स्कूल – हनुमान आझाद चौक – भोलेनाथ चौक – शिवराज चौक – भगवा चौक – स्वराज चौक – लक्ष्मीनगर – हागवणेनगर – वीआईटी कॉलेज – महावीर ईलाइट – बौद्ध विहार – आश्रपनगर – संत ज्ञानेश्वरनगर – काकडे वस्ती – महावीर चौक – शांतिनगर – मुलीक कॉर्नर – वंदे मातरम् चौक – क्रांति चौक – गोकुलनगर पानी की टंकी – टिलेकरनगर – थ्री जल सोसाइटी – बधे नगर में निकाली गई तब जनता के साथ संवाद महायुति के उम्मीदवार चेतन तुपे और विधायक योगेश अण्णा टिलेकर किया। इस अवसर पर पदयात्रा व बाइक रैली में महायुति के सभी नेतागण, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

FB_IMG_1674367893702-300x300 महायुति के उम्मीदवार चेतन तुपे के प्रचार हेतु निकाली गई पदयात्रा का बड़े उत्साह में नागरिकों ने किया स्वागत
मेरे हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की जनता जानती है कि उनका अधिकार का, उनकी मिट्टी का विधायक हड़पसरवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध है। महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट संसदपटू का पुरस्कार इसी का परिचायक है।

चेतन विट्ठल तुपे
हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र महायुति उम्मीदवार

About The Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed