‘महिला आयोग आपल्या दारी’ पहल के तहत 8 अक्टूबर को जन सुनवाई
पुणे, अक्टूबर (जिमाका)
महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की ओर से ‘महिला आयोग आपल्या दारी’ पहल के तहत पुणे जिले के लिए ‘रोजगार गारंटी योजना’ सभागार, विभागीय आयुक्त कार्यालय, विधान भवन में 8 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।
इस जनसुनवाई में आयोग की अध्यक्षा रूपाली चाकणकर उपस्थित रहेंगी। महिलाओं को स्थानीय स्तर पर अपनी शिकायतें सुनाने की सुविधा देने के लिए इस जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।
इस समय जिले की कोई भी पीड़ित महिला बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्या लिखित रूप में आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकती है।
इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक महिलाओं को आगे आना चाहिए और बिना किसी डर के अपनी शिकायतें बतानी चाहिए। यह अपील जिला महिला व बाल विकास अधिकारी मनीषा बिरारीस ने की है।
Post Comment