अष्टविनायक प्रतिष्ठान द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया होली का त्यौहार
अष्टविनायक प्रतिष्ठान द्वारा उत्साहपूर्वक मनाया गया होली का त्यौहार
सोलापुर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मोरया गणपति संचालित अष्टविनायक प्रतिष्ठान जुले सोलापुर में होली का त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्षा मेघा मोहन डांगे, राजश्री गायकवाड, रजनी गायकवाड, प्रज्ञा जोशी, जयश्री जेऊरे, संगीता दिवानजी, महादेवी मालगे, मनिषा चिंदरकर, प्रतिक्षा पुणेकर , श्रुती विभुते, अरुणा वाघमारे, प्रियंका साबळे, सोनाली डांगे, कोमल डांगे, रोहिणी गायकवाड, मंडल के प्रेरणास्थान मोहन डांगे, गौरीशंकर जेऊरे, अमोल विभुते, सतीश गायकवाड, सागर डांगे व संस्थापक निलेश डांगे उपस्थित थे।
Post Comment