×

महाराष्ट्र सदन की नई निवासी आयुक्त आर. विमला ने कार्यभार संभाला

महाराष्ट्र सदन की नई निवासी आयुक्त आर. विमला ने कार्यभार संभाला

महाराष्ट्र सदन की नई निवासी आयुक्त आर. विमला ने कार्यभार संभाला

महाराष्ट्र सदन की नई निवासी आयुक्त आर. विमला ने कार्यभार संभाला

नई दिल्ली, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)

महाराष्ट्र सदन की सचिव एवं निवासी आयुक्त पद का कार्यभार श्रीमती आर. विमला ने ग्रहण किया।

कोपर्निकस मार्ग स्थित महाराष्ट्र सदन में आयोजित कार्यक्रम में सहायक निवासी आयुक्त डॉ. राजेश अडपावार, स्मिता शेलार और प्रबंधक भगवंती मेश्राम ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद, श्रीमती विमला ने नए महाराष्ट्र सदन का निरीक्षण भी किया।

समग्र शिक्षा प्रकल्प संचालक से महाराष्ट्र सदन तक

श्रीमती आर. विमला इससे पहले समग्र शिक्षा योजना की राज्य परियोजना संचालक थीं। उन्होंने महाराष्ट्र में 30 वर्षों से अधिक समय तक विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। इनमें प्रमुख रूप से:

✅ नागपुर जिलाधिकारी

✅ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

✅ जल जीवन मिशन

✅ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA)

✅ दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना

✅ उद्योग विकास एवं फिल्मसिटी परियोजनाएं

✅ परियोजना प्रभावितों का पुनर्वास

महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में अहम योगदान

महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण आजीविका अभियान की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्य करते हुए, उन्होंने 5 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHG) और सामुदायिक संगठन बनाए, जिससे 50 लाख से अधिक परिवार जुड़े।

🔹 18 लाख परिवारों को दी गई स्थायी आजीविका

🔹 14 लाख महिला किसान आत्मनिर्भर बनीं

🔹 इन समूहों का कुल वार्षिक आर्थिक लेन-देन ₹1100 करोड़ तक पहुंचा

महाराष्ट्र परिचय केंद्र की ओर से स्वागत

नई निवासी आयुक्त आर. विमला का महाराष्ट्र परिचय केंद्र द्वारा भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय के निदेशक हेमराज बागुल ने महाराष्ट्र परिचय केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Spread the love
Previous post

अल्पसंख्याक विभाग की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें : अल्पसंख्यक विकास मंत्री दत्तात्रय भरणे

Next post

केवीआईसी ने पुणे के न्यू सांघवी स्थित पीडब्ल्यूडी ग्राउंड में राज्य स्तरीय पीएमईजीपी प्रदर्शनी का आयोजन किया

Post Comment