कैन्टोन्मेंट में आचार संहिता उल्लंघन की 62 शिकायतों पर कार्रवाई
कैन्टोन्मेंट में आचार संहिता उल्लंघन की 62 शिकायतों पर कार्रवाई
पुणे, नवंबर (जिमाका)
आदर्श आचारसंहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज करने के लिए जिलास्तर पर कार्यरत ‘सी-विजिल’ कक्ष के माध्यम से विधानसभा आम चुनाव के दौरान 15 अक्टूबर से पुणे कैन्टोन्मेंट चुनाव क्षेत्र में प्राप्त 62 शिकायतों पर कार्यवाही की गयी है। यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी सिद्धार्थ भंडारे ने दी है।
विधानसभा आम चुनाव आदर्श आचारसंहिता के उल्लंघन की शिकायतों को दर्ज करने और ट्रैक करने के लिए चुनाव आयोग के ‘सी-विजिल’ ऐप को नागरिकों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है। नागरिक ‘सी-विजिल’ ऐप पर सूचनाएं, फोटो, वीडियो अपलोड कर आचारसंहिता उल्लंघन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐप में नागरिकों को अपनी पहचान बताए बिना शिकायत दर्ज करने की सुविधा है। इन सभी शिकायतों पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की गई है।
नागरिक इस ‘सी-विजिल’ ऐप के माध्यम से आचार संहिता का उल्लंघन करनेवाले अनुचित व्यवहार की रिपोर्ट कर सकते हैं। इस ऐप पर नियमों के उल्लंघन की शिकायतों को स्वीकार करने और इन शिकायतों पर महज 100 मिनट में कार्रवाई की जाती है। यह जानकारी श्री भंडारे ने दी है।
Post Comment